डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र का बैठक संपन्न , अजीवन सदस्यता एवं अन्य विषयों पर विशेष चर्चा
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र के सभी प्रारूप का दिया जा रहा अंतिम रूप
डीबीए सोनभद्र का बैठक संपन्न
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र की डीबीए सभागार में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में दिन के 11.30 संपन्न हुआ जिसका संचालन ट्रस्ट के सचिव पवन कुमार सिंह एड ने किया ।
जिसमें ट्रस्ट में वकालतनामा,कूपन, सदस्यता फार्म पर गहन विचार विमर्श किया गया । ट्रस्ट के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि न्यास मुख्य रूप से न्यास के सदस्यों की मृत्यु तथा दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद करना है तथा सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा व पेंशन योजना की भी रूपरेखा इस ट्रस्ट में की गई है ।
इसी क्रम में महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड . ने बताया कि अधिवक्ताओ के कल्याण हेतु डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र का सभी प्रारूप तैयार कर अंतिम रूप दिया जा रहा है । प्रयास है कि जुलाई तक ट्रस्ट के सारे कार्य को लागू किया जाए।
वहीं पूर्व अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव एड. ने कहा कि न्यास के सदस्यों की आर्थिक, बौद्धिक एवं सामाजिक स्तर में वृद्धि एवं विधि व्यवसाय में गुणात्मक विकास के लिए बिना हानि लाभ के ट्रस्ट की स्थापना की गई है तथा मुख्य रूप से न्यास के सदस्यों की मृत्यु तथा दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद करना तथा सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा व पेंशन योजना की भी रूपरेखा इस ट्रस्ट में की गई है ।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गण राजेश कुमार यादव व राजेश कुमार मौर्य, रमेशचंद्र सिंह, वी पी सिंह, सुरेश कुशवाहा,कामता प्रसाद यादव, वीरेन्द्र कुमार राव, सरिता भास्कर, चर्तुभुज शर्मा, दसरथ यादव, अविनाश यादव रवींद्र पटेल, विनीता, सरस्वती देवी, मो याकूब, अवदेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

Comment List