सोनभद्र में वृक्षारोपण की तैयारी तेज़ जिलाधिकारी ने दिए लक्ष्य के अनुरूप गड्ढा खुदाई के निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
वृक्षारोपण का कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकता
पर्यायवरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने की दिशा में प्रशासन गंभीर
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश -
बुधवार को जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति और गंगा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों और उससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों को वृक्षारोपण के लिए जो भी लक्ष्य दिए गए हैं, वे उसके अनुरूप गड्ढा खुदाई का कार्य समय पर पूरा कर लें,।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि विभागवार वृक्षारोपण हेतु निर्धारित सभी लक्ष्यों से संबंधित तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। बी.एन. सिंह ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकता का कार्यक्रम है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहदेव कुमार मिश्रा, डीएफओ राबर्ट्सगंज कुंज बिहारी वर्मा, मुख्य
चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, डी.सी. मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला कृषि अधिकारी हरेकृष्ण मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह बैठक सोनभद्र जिले में पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने की दिशा में प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है। अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश सुनिश्चित करेंगे कि आगामी वृक्षारोपण अभियान प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

Comment List