सोनभद्र में जनसुनवाई जिलाधिकारी ने दिए आई.जी.आर.एस शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश, गुणवत्ता पर जोर

आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप ससमय किया जाये-सुनिश्चित, असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

सोनभद्र में जनसुनवाई जिलाधिकारी ने दिए  आई.जी.आर.एस शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश, गुणवत्ता पर जोर

जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

बुधवार को सोनभद्र के जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक किया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आई.जी.आर.एस. (Integrated Grievance Redressal System) पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा करना था. इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे.

IMG-20250611-WA0083

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनता दर्शन, तहसील दिवस, आई.जी.आर.एस. और थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए, जिससे आम जनता की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी स्थल पर जाकर शिकायतकर्ता का फीडबैक प्राप्त करें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निस्तारण के दौरान स्थल पर की गई कार्यवाही संबंधी जी.पी.एस. फोटोग्राफ्स भी अपलोड करना अनिवार्य है। जिसके क्रम में उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन आई.जी.आर.एस. पोर्टल लॉगिन करने और प्राप्त होने वाली शिकायतों का फीडबैक लेते हुए उनका समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और उन्होंने चेतावनी दी कि असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहदेव कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, डी.सी. मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह पहल सोनभद्र में जन शिकायतों के प्रभावी समाधान और सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel