दो दो प्राचार्य बिबाद में कुलपति ने लिया एक्शन

तीन सदस्यीय टीम का किया गठन

दो दो प्राचार्य बिबाद में कुलपति ने लिया एक्शन

त्रिवेणीगंज, सुपौल बिहार
 
 पिछले 10 दिनों से जारी दो-दो प्राचार्य  के विवाद पर बीएनएमयू के कुलपति ने कड़ा एक्शन लेते हुए तीन सदस्य जांच समिति का गठन कर जांच प्रतिवेदन देने का आदेश दिया है।छात्र संकाय के अध्यक्ष को संयोजक जबकि महाविधालय निरीक्षक बिज्ञान और निरीक्षक कला और बणिज्य को सदस्य मनोनीत किया गया है।
 
 बीएनएमयू के कुलसचिव द्वारा बुधवार को जारी आदेश  में तत्काल अगले आदेश तक शासी  निकाय के बैठक पर जाँच दल द्वारा रिपोर्ट दिए जाने तक   रोक लगा दी है ।मालूम हो कि 31 मई  को महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ जयदेव यादव केसेवा निवृत्ति के बाद दो-दो व्यक्तियों को प्रभारी प्राचार्य  बना दिया गया था ।एक प्रभार सासी  निकाय के सचिव कपिलेश्वर यादव ने अपने चचेरे भाई डॉ हेमंत कुमार को प्रभारी प्रचार बना दियाथा , जबकि सेवानिवृत्ति प्राचार्य  द्वारा वरीयता के आधार पर वनस्पति विज्ञान के बिभाग अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार को प्राचार्य  का प्रभार दिया था। दोनों प्राचार्य  खुद को असली प्रचार का दावा कर रहे थे।
 
दो-दो प्राचार्य  केएक साथ कार्यरत रहने से महाविद्यालय के शिक्षक  कर्मचारी और छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि आखिरवे  किस प्राचार्य  आदेश माने।आए सा नेता   संतोष कुमार सोयोटा  ने पिछले दिनों  कुलपति को पत्र भेज कर छात्र हित में अबिलम्ब हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने सवाल उठाया था कि शासी  निकाय के सचिव कपिलेश्वर यादव की नियुक्ति भी अवैध है क्योंकि वह खुद हत्या के मामले में सजाया हफ्ता है और हाईकोर्ट के बेल पर हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel