विज्ञान कैम्प में चाकू के वार से दिखावटी घायल कर बताया अंधविश्वास का ढोंग

विज्ञान कैम्प में चाकू के वार से दिखावटी घायल कर बताया अंधविश्वास का ढोंग

राजू उपाध्याय जिला संवाददाता फिरोजाबाद

सिरसागंज:-

विज्ञान भारती ब्रज प्रान्त के अंतर्गत जिला फिरोजाबाद शाखा के तत्वाधान में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विज्ञान भारती के कार्यालय पर निःशुल्क विज्ञान कैम्प के 17 वें दिवस पर चाकू से दिखावटी घायल कर अंधविश्वास का ढोंग बताया गया।


अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस निःशुल्क विज्ञान कैम्प के 17 वें  दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि 17 वें  दिवस पर विद्यार्थियों को ग्रामीण अंचल में ढोंगी व्यक्ति भोले ग्रामीणों को अपनी बातों में उलझाकर चाकू से दिखावटी घायल करके उन्हें डराते हैं।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

उन्होंने बताया कि ऐसे ढोंगी व्यक्ति पहले अपने हाथ या किसी अंग पर पहले पौटेशियम सल्फो सायनाइड का घोल लगाकर सुखा लेते है। उसके बाद चाकू पर फेरिक क्लोराइड का घोल लगाकर उसी स्थान पर वार करके दिखाते हैं, जिनकी क्रिया के फलस्वरूप उसी अंग पर खून जैसा रंग दिखाई देने लगता है। खून जैसे रंग को दिखाकर विद्यार्थियों को अंधविश्वास को दूर करने के लिए प्रेरित किया गया।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,


इस अवसर पर कु माधुरी, ऐंजल यादव, ज्योति, स्वीटी तिवारी, दीक्षा, आयुषी, भावना, मुकुल कुमार, मनीष कुमार, अर्पित कुमार, रोहित कुमार, रितिक कुमार, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel