कोन तेलगुड़वा जर्जर सड़क को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च, लोगों में भारी आक्रोश
बरसात से पहले सड़क निर्माण की मांग, मांगे पूरी न होने पर सपा ने दिया आंदोलन की चेतावनी
कोन तेलगुड़वा मार्ग के अलावा कोन विंढमगंज मार्ग मरम्मत की भी उठी मांग
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
कोन-तेलगुड़वा और कोन-विंढमगंज मार्ग की बदहाल स्थिति से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है। बतातें चलें कि बरसों से गड्डों में तब्दील हो चुकी सड़कों की मरम्मत न होने से नाराज़ सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को चिलचिलाती धूप में पैदल मार्च करते हुए कोन पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि यदि बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो सपा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रदर्शन का नेतृत्व ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर तेलगुड़वा चौराहे से पद यात्रा की शुरुआत किया और कोटा, पडरक्ष, झिरगडंडी, सलैयाडीह, निगाई, नौडिहा, रामगढ़, बरवाडीह और खेमपुर से होते हुए कोन तिराहे पर समाप्त हुआ।

जनसभा में क्षेत्रीय उपेक्षा और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ पुरजोर आवाज बुलंद की गई।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि यह मार्ग झारखंड और बिहार को यूपी से जोड़ने वाली मुख्य कड़ी है। लेकिन 10 वर्षों से मरम्मत न होने से यह मार्ग अब खतरनाक हो चुका है और बरसात में हालत और भी भयावह हो जाती है।इसी क्रम में ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए यह सड़क अभिशाप बन चुकी है।
गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना अब जोखिम भरा काम हो गया है।वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने बताया कि सड़कों की जर्जर हालत से बाहरी व्यापारी कोन आना बंद कर चुके हैं, जिससे स्थानीय व्यापार चौपट हो रहा है ।
जिसके क्रम में सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि ग्रामीण अब और इंतजार नहीं करेंगे अगर बरसात से पहले अगर काम शुरू नहीं हुआ तो सपा द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से चंदन शर्मा, संतोष, रमेश यादव, बाबूलाल, गोपाल, अशोक, दिनेश सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

Comment List