समाधान शिविर में डीसी डॉ विवेक भारती का अधिकारियों को निर्देश

डोमिसाइल व अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्रों को लेकर युवाओं को ना हो असुविधा

समाधान शिविर में डीसी डॉ विवेक भारती का अधिकारियों को निर्देश

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । 

हरियाणा सरकार ने अपने नागरिकों को त्वरित और परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी योजनाओं तथा सेवाओं को ऑनलाइन किया है। ये बात उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज नारनौल के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि डोमिसाइल और अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्रों को लेकर युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। आज लगे समाधान शिविर में कुल 95 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखी।


उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ नागरिकों को एक निश्चित समय-सीमा के भीतर प्रदान किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रक्रियाओं में अनावश्यक देरी न हो और पारदर्शिता बनी रहे। अगर किसी मामले में देरी हो रही है तो उनसे डीओ लेटर लिखवाया जाए।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया के दौरान सुनिश्चित करें कि आवेदक को सही जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने पर, बिना किसी बाधा के प्रमाण-पत्र प्राप्त हो सके। विशेष रूप से डोमिसाइल प्रमाण-पत्र, जो शिक्षा, नौकरी और अन्य सरकारी लाभों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, को प्राथमिकता के आधार पर जारी किया जाना चाहिए।

1000650347
डॉ. भारती ने आगे बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सभी उप-मंडलों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 'समाधान शिविर' आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों की सीधी सुनवाई करना और उनका त्वरित निवारण करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी शिकायतों और समस्याओं को इन समाधान शिविरों के माध्यम से उठाएं, ताकि सरकार उनकी चिंताओं को सीधे सुन सके और समाधान प्रदान कर सके।

Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला  Read More Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला


इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel