श्याम मंदिर में भजन संध्या और महा भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

भक्ति और सेवा में डूबा विशाल भंडारा

श्याम मंदिर में भजन संध्या और महा भंडारे में उमड़ा जनसैलाब

त्रिवेणीगंज, सुपौल
 
श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 स्थित नव निर्मित भव्य श्री श्याम मंदिर में रविवार की शाम भगवान श्री खाटू श्याम में संगीत संध्या में श्रोताओं ने जमकर भक्ति रस में गोता लगाया।जैसे ही मंदिर में श्याम बाबा का पट खोला गया,पूरा वातावरण "हारे का सहारा, खाटू हमारा" के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।भजन जैसे "श्याम बाबा तेरे दर पे आया हूं" और "तेरे चरणों में अरदास लाया हूं" ने श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति से भर दिया। 
 
IMG-20250609-WA0153
 

भक्ति और सेवा में डूबा विशाल भंडारा

 
 श्री श्याम बाबा के दरबार में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा।इस दिव्य अवसर पर रविवार की देर शाम एक विशाल महा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी गई — हर आयु वर्ग के लोगों ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की।
 
IMG-20250609-WA0155
 

भजन संध्या और झांकियों ने बांधा समां

 
कोलकाताव अन्य शहरों से आये विख्यात कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं।कोलकाता के निहाल ठकराल, कानपुर की शर्मा सिस्टर्स और स्थानीय कलाकार गुड्डू पप्पू की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को झूमने पर विवश कर दिया। भजनों के साथ-साथ श्री श्याम बाबा की जीवनगाथा, रानी सती दादी माँ की वीरता और सालासर बालाजी की महिमा पर आधारित झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
IMG-20250609-WA0159
 
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवकुमार साह, सचिव सज्जन केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, संयोजक कैलाश कुमार अग्रवाल, सह संयोजक अविनाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दीपक चोखानी, पंकज साह, विवेक केजरीवाल की सक्रिय भूमिका रही। वही, स्थापना समिति के सदस्य निर्मल केजरीवाल, रितेश अग्रवाल, गोपाल केजरीवाल, दिलीप अग्रवाल, मनीष चोखानी, शुभम चोखानी, रवि चोखानी, रोहित केजरीवाल, दीपक केजरीवाल, गौरी शंकर साह आदि लगे रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel