सोनभद्र के दुद्धी में तहसील दिवस पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

सिविल बार एसोसिऐशन और दुद्धी बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र के दुद्धी में तहसील दिवस पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

सब रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील में आज आयोजित तहसील दिवस पर उस समय हंगामा देखने को मिला जब दुद्धी के सिविल बार एसोसिएशन और दुद्धी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

IMG_20250609_184904

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा लोगों की समस्याएं सुनने के लिए तहसील दिवस पर पहुंचे थे, तभी अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर उनसे मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से तहसील तक नारेबाजी करते हुए मार्च किया, जिससे मौके पर काफी गहमागहमी हो गई। उनका आरोप है कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

IMG_20250609_184840

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

इस मामले में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया,अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अनियमितता देखी जा रही है, जिसका संज्ञान लेकर मैंने जांच का आदेश दिया है। पिछले 15 दिनों से अधिवक्ताओं में इस मामले को लेकर आक्रोश है जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

IMG_20250609_184753

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और उन्हें लोगों से इसकी शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा, हम लोगों ने भी कई बार इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से व अन्य अधिकारियों से किया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। आज जिलाधिकारी बी.एन. सिंह से मिलकर इसकी शिकायत की गई है।

जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।यह घटना सोनभद्र जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बढ़ रहे जन आक्रोश को दर्शाती है। उम्मीद है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए जांच के आदेश से सब रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं पर लगाम लगेगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel