राजस्थान की 11 लुटेरी महिलाओं का यूपी में धावा, मेले में घूम-घूमकर लूटी चेन-अंगूठी।
सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
On
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।प्रयागराज।
फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने राजस्थान की 11 महिलाओं के गैंग का खुलासा किया है. ये महिलाएं इतनी शातिर है कि इनके काम करने के तरीके को जानकर पुलिस भी हैरान है. इन महिलाओं ने गंगा दशहरे मेले में कई महिलाओं को निशाना बनाकर उनके मंगलसूत्र, अंगूठी और चेन आदि चुरा लिए. पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने इन महिलाओं को दबोच लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोनिया, उजीता, गीता, अंजली, बविता, राजवती, अंजू, राजकुमारी, सोनू, कश्मीरा व सीमा को देवरामपुर क्राॅसिंग थाना कादरीगेट से गिरफ्तार कर लिया है. सभी महिलाएं भरतपुर, राजस्थान की रहने वाली हैं. बीते दिन सौरभ सिंह निवासी शांतिनगर पजाबा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.इसमें कहा था कि 10-11 महिलाओं ने सौरभ की पत्नी को घेरकर उसके साथ मारपीट की थी. गले से सोने की चेन छीन ली थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. इसी तरह दो तीन अन्य महिलाओं ने भी पुलिस से लूटपाट की शिकायत की थी.
पुलिस के मुताबिक य़े महिलाएं राजस्थान की रहने वाली हैं. ये सभी मिलकर मेले में एक साथ घुसती थीं. इसके बाद ये शिकार की तलाश करती थी. खासकर सोने की चेन और मंगलसूत्र पहने महिलाएं इनके निशाने पर होती थीं. एक महिला बहाने से सोने की चेन पहने महिला से लड़ती थी. इसके बाद पूरे गैंग की महिलाएं उस महिला को घेर लेती थीं. इस आपाधापी के बीच महिला की सोने की चेन या फिर मंगलसूत्र आदि चोरी कर लिया जाता था.
मेले में भीड़भाड़ होने के कारण यह गिरोह आसानी से चोरी और लूट करकर फरार हो जाता था. पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे 4 जून को गंगा दशहरा मेला फतेहगढ़ में आई थी. 5 जून को उन्होंने तीन चैन, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी पायल और कुछ रुपए चोरी किए. लौटने की तैयारी कर रहीं थी तभी वे गिरफ्तार हो गईं.9 बटुए, एक पैंडल, एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु का, एक जोड़ी पायल, आधार समेत 4900 रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद इन महिलाओं को जेल भेज दिया है.
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Jul 2025 18:53:33
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। ‘एक देश एक चुनाव’ पर बीजेपी सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व वाली जेपीसी के सामने देश के...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Jul 2025 18:43:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज कि किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना या भारत का नाम लिए बिना केवल पाकिस्तान...
Online Channel
खबरें

Comment List