रेलवे स्टेशनों में सुविधा को लेकर भाजपा का जनप्रतिनिधि मंडल D.R.M. प्रयागराज से मिला।

रेलवे स्टेशनों में सुविधा को लेकर भाजपा का जनप्रतिनिधि मंडल D.R.M. प्रयागराज से मिला।

स्वतंत्र प्रभात
(प्रयागराज)  बारा ।
 
विधानसभा में रेलवे स्टेशन के सुधार एवं गाड़ियों के ठहराव के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विभवनाथ भारती  के नेतृत्व में डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) से शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन एवं इरादतगंज रेलवे स्टेशन से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधि मंडल मिला जिसमें से निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द काम करने की मांग की।
 
 शंकरगढ़ रेलवे फाटक नंबर 415 B बंद होने के बाद काफी जाम की स्थिति आ जाती है, जिससे फाटक खुलने के बाद पुनः गाडी आने पर बंद करने में समस्या होती है और गाडी को आउटर में ही खड़ा करना पड़ता है यदि बाजार की तरफ से तालापार पुलिया होते हुए मोदीनगर तक की पूरी रोड सहित RUB बन जाए तो रेलवे तथा आम जनमानस को काफी फायदा होगा  l
 
शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन से भोपाल होते हुए कोई भी ट्रेन नहीं है शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन से लगभग 270 गाँव उत्तर प्रदेश तथा 100 से ज्यादा गाँव मध्य प्रदेश के यात्री यहाँ से गाड़ी पकड़ते हैं तथा N.T.P.C. भी है अतः जनहित में ट्रेन संख्या 11071 व 11072 कामायनी एक्सप्रेस का ठहराव अति आवश्यक है |शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन 25 से भी ज्यादा गाड़ियों का ठहराव है परन्तु उक्त स्टेशन में पेयजल की सुविधा न के बराबर है l
 
घूरपुर भीटा फाटक में R.U.B. का निर्माण जनप्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भाजपा संतोष त्रिपाठी जी, जिला प्रमुख भाजपा आईटी सेल सतीश विश्वकर्मा व अजय जी रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel