श्री श्री श्याम मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुई प्राण प्रतिष्ठा
उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
सुपौल
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के नगरवासियों के लिए आध्यात्मिक उल्लास और श्रद्धा का अद्वितीय संगम रविवार को उस वक्त बना जब नवनिर्मित श्री श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधिविधानपूर्वक संपन्न की गई। महाकाल नगरी उज्जैन के ॐ कालेश्वर ज्योतिर्लिंग से आमंत्रित विद्वान पंडितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण और शास्त्रोक्त विधियों से प्रतिष्ठा संस्कार को पूर्ण कराया।
प्रतिमा खाटू,राजस्थान से विशेष रूप से लाई गई थी। इससे पूर्व बीते संध्या हजारों महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए दिव्य प्रतिमा का स्वागत किया। श्रद्धा से ओतप्रोत यह शोभायात्रा पूरे नगर को भक्ति के रंग में रंग गई।नगर भृमण के दौरान पंजाबी समुदाय से जुड़े शिख संगत के लोगो ने शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की व पानी शर्बत श्रद्धालुओं को पिलाया।
वही शोभायात्रा यात्रा के मार्ग में जगह लोगो ने मूर्ति की आरती उतारी और पूजा अर्चना किये।भीषण गर्मी को देखते हुए मार्ग में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पानी के फब्बारे छोड़े ।शोभायात्रा शहर के सभी मार्गो से गुजरकर रात्रि में नवनिर्मित मन्दिर परिसर में समाप्त हुई। सुरक्षा की कमान थानाध्यक्ष रामसेवक रावत सहित अन्य अधिकारी सम्भाल रहे थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि रविवार कि
रात्रि में श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा, जिसमें विशेष साज-सज्जा के साथ,कलकत्ता के कलाकार द्वारा अलौलिक झाँकी,भजन संध्या, भंडारा के साथ 'सबामनी' का भोग अर्पित किया जाएगा।जबकि 9 जून को सुन्दकाण्ड का पाठ और अखण्ड ज्योत के प्रसाद वितरण होगा।वही 10 जून कोश्री राणी सती दादी का मंगल पाठ व महाप्रसाद के बाद कार्यक्रम सम्पन्न होगा
देशभर से पहुँचे हैं श्रद्धालु
देशभर से आए भक्तों की उपस्थिति से त्रिवेणीगंज में मानो एक नया अध्यात्मिक केंद्र आकार ले रहा है। खाटू श्याम की प्रतिमा के प्राणप्रतिष्ठा उत्सव का गवाह बनने के लिए बिहार के बिभिन जिलों के साथ ही मुंबई, बेंगलुरु, सूरत ,अहमदाबाद ,कोलकाता ,सिलीगुड़ी ,राजस्थान आदि जगहों के साथ साथ नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।शहर की सभी होटल ,लॉज पूरी तरह से फूल है।साथ आम लोगों के घरों में भी लोग मौजूद है।
वही महाकाल बाबा की नगरी उज्जैन से आये पंडित ने कहा कि उज्जैन के साथ ही इस छोटे कस्वे के लोगो की जो भगवान के प्रति अगाध आस्था है ,वो बंदनीय है व अनुकरणीय है। बिगत 4 जून से ही खाटू श्याम को विराजने के अनुनय विनय के लिए बेदाचार्य निरंतर मंत्र उचार कर रहे हैं। आज बिधिवत खाटू नरेश विराजमान हो गए हैं।आगामी तीन दिन सारा शहर भक्ति में लीन रहेंगे।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने आयोजन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्तकिया हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List