ओबरा नगर में एकादशी के अवसर पर लोगों को पिलाया शरबत, लोग बने पुण्य के भागीदार

ओबरा नगर में भारतीय जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने किया नि: शुल्क शरबत वितरण

ओबरा नगर में एकादशी के अवसर पर लोगों को पिलाया शरबत, लोग बने पुण्य के भागीदार

ओबरा नगर में जगह जगह बांटे गये शरबत

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा / सोनभद्र -

ओबरा नगर और आसपास के क्षेत्र में आज एकादशी की पवित्र बेला पर भीषण गर्मी को देखते हुए सभी नगर वासियों के सहयोग से शरबत का वितरण किया गया इसमें मुख्य रूप से भारतीय जन कल्याण समिति के पदाधिकारी अमित गुप्ता ने विशेष सहयोग प्रदान किया और वहीं सहयोगी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल सचिव राज नारायण सिंह सहित अन्य सहयोगी कार्यकर्ता लग रहे है। इनके द्वारा पूरे नगर में शरबत वितरण किया गया और वहीं अन्य समाजसेवियों द्वारा गन्ने का जूस ,दही का शरबत व रूह अब्जा का सरबत बाँटा गया साथ ही अन्य लोगों के द्वारा मीठा पानी प्रसाद स्वरूप बांटा गया।

IMG-20250606-WA0051

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel