सपा नेता ने शहर में लगाया विवादित पोस्टर, मचा हड़कंप

छात्र नेता की ओर से लगाए गए पोस्टर में भाजपा और सपा के चार-चार नेताओं की फोटो लगाई गई है,

सपा नेता ने शहर में लगाया विवादित पोस्टर, मचा हड़कंप

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज ब्यूरो चीफ।
 
 
प्रयागराज के शहर  जार्ज टाउन में सपा छात्रसभा से जुड़े छात्र नेता ने विवादित पोस्टर लगाया है। इसके माध्यम से भाजपा सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर पर लिखा है कि भाजपा के सामुदायिक सौतेले व्यवहार का जीता जागता उदाहरण है कि भड़काऊ भाषण देने पर भाजपा के नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि सपा नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए और उनकी सदस्यता गई।। यह पोस्टर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
छात्र नेता की ओर से लगाए गए पोस्टर में भाजपा और सपा के चार-चार नेताओं की फोटो लगाई गई है, जो लोग विवादित बयान देने के बाद चर्चा में रहे। इसमें लिखा गया है कि भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा के नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि सपा नेताओं पर न सिर्फ कार्रवाई की गई, बल्कि उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म हुई।
 
पोस्टर में भाजपा नेता सांसद अनुराग ठाकुर, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और भाजपा नेता नुपुर शर्मा का चित्र लगा है जबकि दूसरी तरफ सपा नेता आजम खां, अफजाल अंसारी, इरफान सोलंकी और अब्बास अंसारी का चित्र लगा है। सपा के छात्र नेता सद्दाम अंसारी कामरेड अंसारी की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया है कि भाजपा बताए कि आपत्तिजनक टिप्पणी का मानदंड क्या होता है। क्या आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सिर्फ मुसलमानों की सदस्यता रद्द होती है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel