सदर अस्पताल सुपौल में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, डॉक्टर-कर्मी नदारद
आपातकालीन वार्ड में गंदगी देख जताई नाराजगी
जितेन्द्र कुमार "राजेश"

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार तैनात चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें यह पाया गया कि कोई भी डॉक्टर अथवा कर्मचारी अपने निर्धारित कर्तव्यों पर मौजूद नहीं थे। इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि न सिर्फ अस्पताल परिसर बल्कि आपातकालीन वार्ड में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने स्वच्छता की बदहाल स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधार लाने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया।
Read More Haryana: हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS और 26 HCS अधिकारियों के तबादलेनिरीक्षण के दौरान नूतन वर्मा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, अभिनव आनंद, अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनस्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Comment List