सोनभद्र में अधूरी सड़क पर जन आक्रोश तेलगुड़वा-कोन रोड में देरी पर सवाल, विंढमगंज रोड की मरम्मत की उठी मांग
कोन विंढमगंज मार्ग गड्ढों में तब्दील, राहगीर परेशान
बरसात में लोगों को हो सकती है भारी फजीहत, लोगों ने किया तत्काल सड़क मरम्मत की मांग
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -
सोनभद्र जिले में तेलगुड़वा से कोन तक की अधूरी सड़क के निर्माण में हो रही अत्यधिक देरी को लेकर जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है। लगभग 13 वर्षों से लंबित इस सड़क परियोजना के लिए लगातार पांच महीने तक चले जन आंदोलन, ज्ञापन और प्रशासनिक पत्राचार के बावजूद काम शुरू न होने से स्थानीय लोग हताश और परेशान हैं। अब कोन से कचनरवा होते हुए विंढमगंज तक की सड़क को भी बनवाने की मांग जोर पकड़ रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि तेलगुड़वा से कोन तक की सड़क की दयनीय स्थिति के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस दूरी को तय करने में सामान्यत, एक घंटा लगना चाहिए, उसमें अब तीन घंटे का समय लग रहा है। इस समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी ओबरा, जिलाधिकारी सोनभद्र, मंडला आयुक्त मिर्जापुर मंडल और जिला खनन अधिकारी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार ज्ञापन सौंपे गए और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किए गए। इन प्रयासों में लगभग 1000 से अधिक आम नागरिकों के हस्ताक्षर भी अभियान चलाकर एकत्र किए गए और शासन-प्रशासन को भेजे गए।
इस जन आंदोलन का प्रभाव यह रहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी इस संबंध में पत्राचार किया और सभी के सहयोग से दिसंबर 2024 में इस सड़क का टेंडर भी निकल गया। हालांकि टेंडर निकलने के लगभग छह महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है।जनता में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है कि जब सड़क का टेंडर निकल चुका है तो फिर काम में किस बात की देरी हो रही है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उनका कहना है कि यह सरकार की जन-हितैषी होने की छवि को खराब कर रहा है ।स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क पर काम शुरू किया जाए, ताकि इस रोड पर चलने वाली आवाम को राहत की सांस मिल सके और वे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें । इसी क्रम में अब जनता कोन से कचनरवा होते हुए विंढमगंज तक की सड़क को भी बनवाने की मांग कर रही है। उनका कहना है कि इस सड़क का निर्माण होने से भी जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
स्थानीय निवासियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया और सड़कों का निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो वे आम आदमी को राहत दिलाने के लिए फिर से सड़क पर संघर्ष करने को तैयार हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि स्थिति को इस मोड़ पर न आने दिया जाए और बिना किसी आंदोलन के तत्काल सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाए।
जिससे जनता को आवश्यक राहत मिल सके।इस संबंध में आनन्द पटेल दयालु, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच उत्तर प्रदेश, एवं सत्यनारायण पटेल , पूर्व जिला अध्यक्ष अपना दल एस, के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से शिबू शेख (जिला उपाध्यक्ष अपना दल एस), संतोष कनौजिया (जिला सचिव), सोनी खान (जिला कार्यकारिणी सदस्य), केडी पटेल (जिला कार्यकारिणी सदस्य) और शरीफ खानपुर (जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच) सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।यह देखना होगा कि सोनभद्र प्रशासन और सरकार इस मामले पर क्या कदम उठाती है और कब तक इन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू होता है, जिससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में हो रही परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List