अम्बेडकर नगर में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पुश्तैनी मकान की रिपोर्ट के बदले मांगे थे 10 हजार रुपये, एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा

अम्बेडकर नगर में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अम्बेडकर नगर, संवाददाता।

जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीबी) की टीम ने एक लेखपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर जलालपुर तहसील क्षेत्र में अंजाम दी गई।

बसिया गांव निवासी इंदु देवी नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखपाल अरुण कुमार यादव उनके पुश्तैनी मकान की रिपोर्ट लगाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या मंडल की एसीबी ट्रैप टीम सक्रिय हुई।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और लेखपाल को जलालपुर तहसील के समीप साहू किराना स्टोर के सामने से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले गई। 

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

इस मामले में बसखारी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। जलालपुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने भी कार्रवाई की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार, एसीबी की टीम अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। लेखपाल के पिछले कार्यों की भी समीक्षा की जा सकती है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह कार्रवाई नजीर बन सकती है, जिससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद की जा रही है.

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

 

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel