अन्दर कुछ और है बाहर कुछ और यह है मनरेगा योजना का सच

इसके लिये 12 मास्टर रोल जारी किया गया था और तीन स्थानों पर कार्य प्रदर्शित किया गया है।

अन्दर कुछ और है बाहर कुछ और यह है मनरेगा योजना का सच

स्वतंत्र प्रभात 
बलरामपुर।
 
पचपेड़वा विकास खंड में मनरेगा योजना में फर्जी हाजरी पर अंकुश लगने के बजाय बड़ा आकार लेता जा रहा है। मौके पर कुछ और पेपर में कुछ और ही दृष्टि गोचर हो रहा है।
 
गौर तलब हो कि पचपेड़वा विकास खण्ड के गोबरी ग्राम पंचायत में दि० 27-05-2025 दिन मंगल वार को मनरेगा योजना में आनलाइन 104 मजदूर कार्य करते दर्शाया गया है परन्तु मौके पर कुल 20 से 25 लेबर काम करते दिखाई दिये, यह कार्य ग्राम पंचामत के सेहरिहवा, गांव में हो रहा था जहाँ वने-बनाये तालाब से मिट्टी निकालने का काम किया जा रहा था
 
इसके लिये 12 मास्टर रोल जारी किया गया था और तीन स्थानों पर कार्य प्रदर्शित किया गया है। जबकि प्रदर्शित स्थान गोबरी व सतनी में किसी अन्य स्थान पर काम नहीं हो रहा है। प्रधान रेखा चौधरी के पति सोनू चौधरी ने तीन साइटों पर कार्य होने की बात बताया है परन्तु ग्रामीण व लेबरों के अनुसार सेहरिहवा को छोड़ कर कहीं काम नहीं हो रहा है।
 
इसके अलावा आदमतारा में दि०21-05-2025 को 65 मजदूरो की मजदूरी आन लाइन है जब कि मौके पर कुल 40 से 41 मजदूर ही पाये गये। दि०22-05-2025 को आदमतारा गांव मे ही 61 मजदूरों की मजदूरी आनलाइन लगी हुई है। परन्तु मौके पर संख्या 40 ही पाई गई। इस सम्वन्ध में आदमतारा के प्रधान कुन्ज विहारी निषाद से बात चीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि दस बीस लेबर वढ़ गये तो क्या हो गया कमीशन देना पड़ता है।
 
कमीशन किसको दे रहो हो यह पूछने पर प्रधान निषाद उल्टी सीधी बात करने लगे। पचपेड़वा विकास खण्ड में मनरेगा योजना में फर्जी" हाजिरी लगाने का मामला का काफी सुर्खियों में रहा है। परन्तु एक विशुनपुर टनटनवा को छोड़ किसी भी मामले में कोई कार्यवाही नही हुई इससे प्रधानों का मनोबल बढ़ा हुआ है l
 
प्रधानी कार्यकाल समाप्ति वर्ष होने के कारण प्रधान गण किसी भी तरह का खतरा मोल लेने को तैयार बैठे हैं इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बातचीत में बताया कि यदि ऐसा है तो प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel