मलदेवा गांव में 7 वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों ने लगाया बिजली विभाग, पुलिस जाँच में जुटि

मलदेवा गांव में 7 वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की घटना

नितीश कुमार ( संवाददाता) 

दुद्धी/ सोनभद्र -

कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में विद्युत सपोर्टिंग वायर में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर एक मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 वर्षीय अमन कुमार पुत्र श्याम बिहारी निवासी मलदेवा सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे अपने घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। इसी दौरान वह वहां पहले से नीचे गिरा पड़ा एक विद्युत सपोर्टिंग वायर में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। जिससे तेज झटका लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे निजी वाहन से सीएचसी दुद्धी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

IMG-20250526-WA0050

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

वही मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।और परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान निरंजन जयसवाल और ग्रामीणों ने बताया कि यह सपोर्टिंग वायर काफी समय से जमीन पर गिरा हुआ था। कई बार विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे नज़रअंदाज़ किया। नतीजन एक मासूम की जान चली गई।ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।घटना की सूचना पाकर उप निरीक्षक श्याम जी यादव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel