मिली बड़ी सौगात: मलपुरवा टू बेलवनिया गंडक फोर लेन पूल एप्रोच पथ निर्माण हेतु सर्वे शुरू
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
प्रभावित किसानों से मांगी गई सूची
अधिगृहित की जाने वाली भूमि व भू-स्वामी की मांगी गई सूची बगहा-एक से कुशीनगर तक होने वाले सड़क निर्माण के लिए बगहा-दो व पिपरासी अंचल में भूमि अधिग्रहण की जाएगी, इसके लिए बिहार रोड़ डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड विभिन्न मौजा में अधिगृहित किये जाने वाले भू-भाग के भू-स्वामी की विवरणी उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि भूमि अधिग्रहण की अग्रतर कार्रवाई की जा सके, साथ ही डीपीआर परामर्शी के प्रतिनिधि सह अमीन पुष्कर नाथ शर्मा एवं सहायक प्रकाश रंजन पाण्डेय, सहायक कार्य स्थल पर आवश्यक समन्वय एवं सहयोग करने की बात कही गई है।
पथ निर्माण से हटाए जाएंगे विद्युत पोल, वाटर सप्लाई पाइप
सड़क निर्माण में पड़ने वाले विद्युत पोल व वाटर सप्लाई पाइप को किया जाएगा सिफ्ट फोरलेन सड़क व पुल निर्माण में प्रस्तावित मार्ग रेखन में अवस्थित विद्युत अवयवों यथा विद्युत पोल, तार, ट्रॉस्फार्मर आदि को के स्थानारित किया जाएगा, इसको लेकर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता को भी पत्र लिखा गया है, कहा गया कि स्थालीय निरीक्षण कर निरीक्षण कर तकनीकी स्वीकृत प्रदत्त प्राक्कलन उपलब्ध कराया जाय, ताकि इनकी सिफ्टिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, वहीं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी प्रस्तावित मार्गरेखण में अवस्थित वाटर पाइप के स्थानांतरण करने के लिए स्थल निरीक्षण कर तकनीकी स्वीकृत प्रदत्त प्राक्कलन उपलब्ध कराने को कहा गया है।
सीमावर्ती ग्रामीणों में दिख रही विकास की किरण
दो राज्य को आपस में जोड़ने वाली उक्त महत्वाकांक्षी योजना की मंजूरी मिलने से प्रभावित ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पथ निर्माण होने के बाद दोनों राज्य के बेरोजगार युवाओं को बहुआयामी रोजगार मिलेगा, कम दूरी होने से मालवाहक वाहनों की महंगाई दर घटेगी, सबसे बड़ी बात प्रत्येक वर्ष गंडक नदी क्षेत्र के आर या पार यूपी–बिहार बाढ़ विभीषिका एवं कटाव से बाय बाय हो जाएगा, किसान अपनी खेती बाड़ी करने के लिए सुरक्षित हो जायेगे।
नैनहा से जटहां–पिपरासी बनेगा लिंक रोड

सांसद सुनील कुमार के कदम की हो रही सराहना
भूगोलविद जनहित पर खयाल रखने वाले यशस्वी सांसद सुनील कुमार द्वारा उपरोक्त पथ के नैनहा 13 नंबर पूल पाया से पिपरासी तक कनेक्टिविटी जोड़ने वाली मार्ग हेतु जनहित में मुद्दा उठाए जाने पर दोनों राज्य के सीमावर्ती लोग गदगद हो गए हैं। इससे बगहा पिपरासी ब्लॉक की दूरी 55 किमी सिमट कर 8 किमी हो जाएगी। सांसद द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर उठाई गई मांग पर सहमति बन गई है और नैनहा से जटहां–पिपरासी कार्ययोजना भी प्रोसेस में चल रही है। सांसद के इस पहल की जनता में खूब सराहना हो रही है, साथ ही बगहा दक्षिण गंडक से लेकर जटहां से उत्तर समीपवर्ती क्षेत्रों के दोआब के गांव के जन जन में अपार खुशियों की बयार बह चली है।

Comment List