यूपी की सड़कों पर यमराज बनकर दौड़ रहे एमपी की रामपुर खदान के वाहन

मीणा लगातार बढ़ा रहा यूपी की सड़कों की पीड़ा

यूपी की सड़कों पर यमराज बनकर दौड़ रहे एमपी की रामपुर खदान के वाहन

ललित कुमार बांदा।

दो प्रांतों के कुख्यात खनन कारोबारी मीणा की अवैध ओवरलोड वाहनों रेलमपेल थमने का नाम नहीं ले रही है।
यूपी सड़कों पर यमराज बनकर रामपुर के ओवरलोड ट्रक दौड़ रहे है। जिससे गिरवां में केन नदी पर स्थित दो राज्यों को जोड़ने वाला पुल कभी भी ढह सकता है।

वजह साफ है कि मध्य प्रदेश के बालू भरे लोवरलोड ट्रक पूर्व जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए रात के अंधेरे में निकाले जात है। मध्य प्रदेश के ओवरलोड वाहनों से उत्तर प्रदेश की सड़कों की हालत खस्ता कर दी है। यही वजह से है इन मार्गाे में आये दिन दुर्घटनाओं मंे लोग अपनी जान गंवाते रहते हैं।


यूपी और एमपी की लाल सोने की लूट के लिए कुख्यात कथित कारोबारी मीणा के द्वारा यूपी की निकालपुर में स्थित केन नदी की बालू को लिफ्टर मशीनों के सहारे खींचकर मध्य प्रदेश ले जाने का खेल खुलेआम जारी है। इतना ही काफी नहीं था कि इस सिंडिकेट में जब से जावेद नामी खनन कारोबारी की इन्ट्री हुई है। तब से बालू की चोरी में चार चांद लग गये हैं।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

यूपी की बालू को चोरी करके ओवरलोड ट्रकों में भरकर रात के अंधेरे में फिर यूपी से गुजारकर मोटी रकम तैयार की जा रही है। इस कथित खेल में यूपी के निहालपुर में स्थित केन नदी का जलस्तर दिनो दिन गिरता ही जा रहा है।

पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा Read More पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा

इसके बाद भी बेखौफ होकर मीणा और जावेद की सरपरस्ती में अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश की रामपुर खदान से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड बालू भरे ट्रक गिरवां क्षेत्र के अन्तर्गत स्योढ़ा व मटौंध क्षेत्र के अन्तर्गत चिन्हित स्थानों से गुजारे जाते हैं।

ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन  Read More ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन 


सूत्रों की मानें तो जब से जावेद नामी खनन कारेाबारी की इस अनैतिक कार्य में इन्ट्री हुई है, तब से यह कार्य कई गुना तेजी से किया जा रहा है। रात के अंधेरे में मीणा और जावेद के तक्कों की लोकेशन मिलने पर रोजाना सैकड़ों ओवरलोड ट्रकों को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के अन्तर्गत गिरवां थाना क्षेत्र के गिरवां से गुजारा जाता है।

इसके अलावा मटौंध थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भी मध्य प्रदेश के बालू भरे ओवरलोड ट्रकों की निकासी होना आम बात है। सूत्र बताते हैं कि जावेद नामी खनन कारोबारी ने सारी मामला सेट कर रखा है। किसी की भी मजाल नहीं है कि जावेद और मीणा के इस अवैध खेल में दखलंदाजी दे सके। जावेद के जुल्म से गिरवां क्षेत्र के केन नदी में स्थित पुल कांप रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel