कांग्रेस नेता विनोद कुशवाहा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर क्षेत्र की जनसमस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

एयरपोर्ट निर्माण, टेक्निकल महिला विश्वविद्यालय निर्माण, रिंग रोड परियोजना, कोनार डैम से जलापूर्ति संबंधी रखी कई मांग

कांग्रेस नेता विनोद कुशवाहा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर क्षेत्र की जनसमस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

हजारीबाग, झारखंड:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने हजारीबाग उतरी छोटानागपुर प्रमंडल की प्रमुख जनसमस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की। विनोद कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हजारीबाग में एयरपोर्ट का निर्माण लंबे समय से लंबित है। उन्होंने आग्रह किया कि यह कार्य ग्रामीणों की सहमति से अविलंब शुरू किया जाए ताकि क्षेत्रीय विकास को गति मिल सके।
 
साथ ही उन्होंने हजारीबाग में एक टेक्निकल महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की, जिससे महिलाओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अवसर मिल सकें। विनोद कुशवाहा ने हजारीबाग नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई अत्यधिक वृद्धि को लेकर भी चिंता जताई और इसमें कमी करने की मांग की। उन्होंने हजारीबाग में अधूरी पड़ी रिंग रोड परियोजना को जल्द पूरा कराने की आवश्यकता बताई, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। किसानों की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने मांग की कि हजारीबाग में किसानों के लिए मुफ्त कोल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और एक समर्पित मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाए, ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने में सुविधा हो।
 
प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत विनोद कुशवाहा ने सुझाव दिया कि कटकमसांडी प्रखंड को विभाजित कर नवसारी जीत प्रखंड और चडवा को अलग प्रखंड बनाया जाए। इसके अलावा, गर्मी को देखते हुए हजारीबाग शहर में जलसंकट के समाधान हेतु कोनार डैम से जलापूर्ति की योजना को शीघ्र पूरा करने की भी मांग की गई। बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विनोद कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन विषयों पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
 
इसके अतिरिक्त विनोद कुशवाहा ने मांग की कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में रिम्स की तर्ज पर मरीजों को सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने सदर प्रखंड में रोल से सरौनी तक की सड़क की जर्जर स्थिति का मुद्दा भी उठाया, जो वर्षों से उपेक्षित है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के निर्माण की निविदा की प्रक्रिया अधर में है और इसे शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel