पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा थाना को0देहात, मीरजापुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण
इस दौरान थाना परिसर, कार्यालय एवं अभिलेखों इत्यादि का अवलोकन कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर
रिपोर्ट - रामलाल साहनी
मीरजापुर
बुधवार को "आर.पी. सिंह" पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण की उपस्थिति में थाना को0देहात, मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, सीसीटीवी, हवालात, शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालयी अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, महिला बीट रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर अद्यावधिक रखते हुए सुव्यवस्थित एवं उचित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरान्त विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने,
थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित/ शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुनने व उनके प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में नियमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने, शस्त्रों का रख-रखाव व नियमित साफ-सफाई, शासन की तरफ से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने के साथ ही एंटी रोमियों टीम को अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गये ।
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा महिला आरक्षी हर्षिता सिंह को बीटबुक के अद्यतन एवं क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के साथ थाना को0देहात पर ग्राम प्रहरियों को टार्च एवं थर्मस बोतल प्रदान कर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे अपने कर्तव्यों को पूर्ण मनोयोग के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस दौरान नितेश सिंह-अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अमर बहादुर-क्षेत्राधिकारी सदर, शिखा भारती-क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात, सदानन्द सिंह-प्रभारी निरीक्षक को0देहात सहित सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List