रेणुकूट टीम निशा बबलू सिंह का सेवाभाव, भोकाली का रक्तदान बना मिसाल

निशा बबलू सिंह के कार्यों को देखकर लोगों ने किया सराहना

रेणुकूट टीम निशा बबलू सिंह का सेवाभाव, भोकाली  का रक्तदान बना मिसाल

रेनुकूट में निशा बबलू सिंह टीम का योगदान

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र (रेणुकूट) / उत्तर प्रदेश-

जनसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय टीम निशा बबलू सिंह एक बार फिर अपने मानवीय कार्यों के लिए चर्चा में है। इस बार टीम के एक समर्पित सदस्य, नितिन गोंड उर्फ भोकाली, ने विनोद राय के हॉस्पिटल में एक 13 वर्षीय बच्ची पूजा को अपना ओ पॉजिटिव रक्त दान कर महादान का कार्य किया है। उनके इस नि:स्वार्थ कार्य ने टीम के सेवाभाव को और भी उजागर किया है।

टीम निशा बबलू सिंह के मुखिया, डब्लू सिंह, ने अपने मुँहबोले भतीजे नितिन गोंड उर्फ भोकाली के इस के लिए साधुवाद दिया। डब्लू सिंह ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, आप लोगों की वजह से ही टीम निशा बबलू सिंह का नाम जनहित में सबसे आगे है। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के अटूट समर्पण की सराहना करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि गरीब जनता की सेवा निरंतर होती रहेगी।

बैनामाशुदा ज़मीन पर जबरिया निर्माण रोकने की मांग Read More बैनामाशुदा ज़मीन पर जबरिया निर्माण रोकने की मांग

नितिन गोंड उर्फ भोकाली द्वारा किया गया यह रक्तदान, जो कि एक जीवन बचाने वाला महत्वपूर्ण कार्य है, टीम के अन्य सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। यह घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि टीम केवल बातों से नहीं, बल्कि अपने कार्यों और बलिदान से जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित करती है।टीम निशा बबलू सिंह का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

सामूहिक विवाह में 43 जोड़े बने दंपती, पूर्व विधायक ने नवदम्पतियों को भेंट दी चांदी की बिछिया और पायल Read More सामूहिक विवाह में 43 जोड़े बने दंपती, पूर्व विधायक ने नवदम्पतियों को भेंट दी चांदी की बिछिया और पायल

यह दिखाता है कि कैसे व्यक्तिगत पहल और सामूहिक प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे वास्तविक नायक हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज के कल्याण के लिए अथक प्रयास करते हैं।

दरोगा चन्दन बस्ती वासियों को कब तक लगाते रहेंगें चन्दन, जिम्मेदार परेशान Read More दरोगा चन्दन बस्ती वासियों को कब तक लगाते रहेंगें चन्दन, जिम्मेदार परेशान

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel