आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मरीजों को तत्काल मिलेगी मेडिकल सुविधाएं, लोगों ने किया प्रसंशा
जनपद में मोबाइल मेडिकल यूनिट को किया रवाना
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने सोमवार को विकास भवन परिसर में आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।यह आयुष मेडिकल यूनिट आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट अहरौरा ग्राम मे पहॅुचकर मेडिकल कैम्प का आयोजन करेगी तथा होम्योपैथिक दवाइयों का मरीजो में वितरण किया जायेगा।
यूनिट के सदस्यो मे वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 हरिकेश कुमार यादव, फार्मासिस्ट रत्नेश कुमार एवं वार्डव्याय अशोक कुमार कैम्प का संचालन करेंगे। इस मौके पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आद्या प्रसाद सिंह, जनपद के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 कुसुमाकर श्रीवास्तव, डा0 सी0वी0डी0 पाण्डेय, फार्मासिस्ट बिपुल दूबे, जनमेजय सिंह , राजाराम सिंह उपस्थित रहे।

Comment List