ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में समाज कल्याण राज्य मंत्री ने तालाब निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

केंद्र व राज्य सरकार विना भेद भाव के सभी वर्गों के लिए लगातार कार्य कर रही है- समाज कल्याण राज्य मंत्री

ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में समाज कल्याण राज्य मंत्री ने तालाब निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

जल संरक्षण को लेकर प्रभावी कदम, लोगों में खुशी की लहर

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा / सोनभद्र-

ओबरा तहसील के बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाड़ी टोला में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाए जाने वाले तालाब का सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने अपनी पत्नी चोपन ब्लॉक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ के साथ विधिवत पूजन अर्चन व नारियल तोड़कर भूमि पूजन शिलान्यास किया।

IMG-20250519-WA0024

राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने कहा कि सरकार जल संचयन व जल संरक्षण के लिए गांव-गांव में कार्य कर रही है यह तालाब बनकर तैयार होने के बाद जल संरक्षण के लिए वरदान साबित होगा। तालाब का निर्माण होने से जल स्तर भी ठीक रहेगा और किसानों को खेती करने में भी सहयता मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया जा रहा है।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, गुड्डू गोंड, टाटा चौधरी,पंकज मौर्या,चोपन ब्लॉक के एपीओ अवनीश शर्मा ग्राम विकास अधिकारी राहुल सिंह, रोजगार सेवक दिलीप आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel