एडिशनल एसपी कालू सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण, एसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई

एएसपी कालू सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार ब्यक्त किया।

एडिशनल एसपी कालू सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण, एसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई

विदाई समारोह का आयोजन

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

जनपद के एडिशनल एसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) कालू सिंह के गैर जनपद स्थानांतरण पर पुलिस विभाग द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा व सभी क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत कई अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

कालू सिंह ने सोनभद्र में लगभग तीन वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके सहकर्मियों ने उनके कार्यशैली, कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार स्वभाव की सराहना की।विदाई समारोह में एसपी सोनभद्र ने कालू सिंह के साथ अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि हमेशा टीम भावना के साथ काम किया और अपने कार्यों से सभी को प्रभावित किया। इसी क्रम में अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी उनके साथ बिताए पलों को याद किया और उनके नए पदस्थापना पर शुभकामनाएं दीं। जिसके क्रम में एएसपी कालू सिंह ने सोनभद्र में मिले सहयोग और स्नेह के लिए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोनभद्र उनके लिए हमेशा एक विशेष स्थान रखेगा और यहां बिताए गए समय को कभी नहीं भूलेंगे।

उन्होंने अपने नए दायित्वों को पूरी निष्ठा और लगन से निभाने का संकल्प लिया। इस विदाई समारोह में पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने कालू सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान माहौल भावुक रहा और सभी ने कालू सिंह के साथ अपने अच्छे पलों को याद किया। कालू सिंह के स्थानांतरण से सोनभद्र पुलिस विभाग ने एक कर्मठ और कुशल अधिकारी खो दिया है, लेकिन उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel