ओबरा में तीन दिवसीय योग एवं आध्यात्मिक शिविर का भव्य आगाज
योग और आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से कई बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सकता है- योग गुरु आचार्य अजय पाठक
ओबरा में तीन दिवसीय योग एवं आध्यात्मिक शिविर का आयोजन
अजित सिंह (ब्यूरो रिपोर्ट)
धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान और सोनांचल सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज ओबरा सेक्टर नंबर 10 स्थित बाल विद्या निकेतन में तीन दिवसीय योग एवं आध्यात्मिक शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। भारत सरकार की फिट इंडिया मुहिम के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य योग और आध्यात्म के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, मंच के संरक्षक अशोक यादव और प्रशांत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने योग और आध्यात्म के महत्व पर प्रकाश डाला।धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक, योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने शिविर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि योग और आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से शुगर, कमर दर्द, साइटिका, सिर दर्द, मोटापा, खून की कमी, अर्थराइटिस और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आह्वान किया।सोनांचल सेवा मंच के संरक्षक अशोक यादव और प्राध्यापक भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि उनका संगठन धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि मंच के माध्यम से नियमित रूप से योग शिविर और अन्य चिकित्सा शिविर आयोजित कर कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
धनवंतरी पतंजलि योग पीठ के सदस्य प्रशांत सिंह और विकास अग्रहरि ने संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि उनका लक्ष्य योग और आयुर्वेद के माध्यम से जन-जन के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के योग शिविर और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी और उपचार प्रदान किया जाता है।

इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में जय कुमार सिंह, विनोद श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण तिवारी, अखिलेश्वर प्रसाद, उपेंद्र यादव, शीतल देवी, रीता शर्मा, मालती और पार्वती सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान जैसी विभिन्न योगिक क्रियाओं का अभ्यास करेंगे और आध्यात्मिक गुरुओं के प्रवचनों से लाभान्वित होंगे। यह तीन दिवसीय शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Comment List