अहरौरा टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की गुंडई सेना के जवान को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने लिया सीसीटीवी फुटेज कब्जे में, जाँच में जुटि

अहरौरा टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की गुंडई सेना के जवान को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अहरौरा टोल प्लाजा का मामला

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

मिर्जापुर /सोनभद्र-

अहरौरा टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टोल टैक्स के भुगतान को लेकर हुए विवाद में टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा एक सेना के जवान को कथित तौर पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की घटना सामने आई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे आम जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है।जानकारी के अनुसार, पीड़ित जवान अहरौरा का ही रहने वाला बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को घेरकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि वह खुद को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि आसपास मौजूद कुछ लोग तमाशबीन बने रहे।

IMG-20250515-WA0071

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब सेना का जवान अपनी गाड़ी से टोल प्लाजा पार कर रहा था और टोल टैक्स के भुगतान को लेकर कर्मचारियों से किसी बात पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने अपना आपा खो दिया और जवान के साथ हिंसक मारपीट पर उतर आए।

इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, लोगों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के इस बर्बर व्यवहार की कड़ी आलोचना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स इस गुंडई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक सैन्यकर्मी के साथ इस तरह की अभद्रता को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साक्ष्यों के आधार पर घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाने के बाद अब पीड़ित जवान और आम जनता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। यह घटना एक बार फिर टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel