जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

अनूपलाल यादव महाविद्यालय में जलवायु परिवर्तन विषयक राष्ट्रीय सेमिनार की तिथि घोषित

जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

जितेन्द्र कुमार राजेश


त्रिवेणीगंज (सुपौल-बिहार):

अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में गुरुवार को "क्लाइमेटिक चेंजेज इंपेक्ट्स, कॉसेस एंड कंट्रोल – जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, कारण और नियंत्रण" विषय पर प्रस्तावित राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता तथा सचिव श्री कपलेश्वर यादव के संरक्षण में आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अशोक कुमार ने किया।

बैठक में जानकारी दी गई कि पूर्व में 23 मई 2025 को आयोजित होने वाली सेमिनार अब अपरिहार्य कारणवश 27 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) बी.एस. झा द्वारा किया जाएगा। आयोजन वनस्पति विज्ञान विभाग तथा महाविद्यालय की आईक्यूएसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैध Read More Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैध

IMG20250515130616 (1)

Haryana: हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS और 26 HCS अधिकारियों के तबादले Read More Haryana: हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS और 26 HCS अधिकारियों के तबादले

सेमिनार की सफलता हेतु सौवेनिर, ब्रोशर, आईएसबीएन नंबर, और अतिथि विद्वानों के चयन जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सेमिनार में प्रख्यात विशेषज्ञों एवं शोधकर्ताओं को आमंत्रित किए जाने की योजना है।

यात्रियों की समस्याओं के समाधान का करेंगे प्रयास - कृष्ण कुमार वर्मा Read More यात्रियों की समस्याओं के समाधान का करेंगे प्रयास - कृष्ण कुमार वर्मा

रजिस्ट्रेशन शुल्क फैकल्टी सदस्यों के लिए ₹1000, रिसर्च स्कॉलर्स के लिए ₹850 एवं छात्रों के लिए ₹500 निर्धारित किया गया है। साथ ही विषय से संबंधित शोध लेख/आर्टिकल 21 मई 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।

बैठक में प्रो. सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. सुदीत नारायण यादव, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. प्रदीप प्रकाश, प्रो. महेश सराफ, प्रो. कमलाकांत यादव, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. विजेंद्र यादव, प्रो. सूर्यनारायण यादव, प्रो. अरविंद कुमार राय, प्रो. विद्यानंद यादव, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel