धारदार हथियार से पोते ने की दादी की हत्या, फैली सनसनी

गंगानगर के सोरांव क्षेत्र में रविवार को

धारदार हथियार से पोते ने की दादी की हत्या, फैली सनसनी

स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज।
 
एक कलयुगी पोते ने धारदार हथियार से दादी की हत्या कर दी। बताया गया कि गुस्से में युवक ने धारदार हथियार से दादी की गर्दन रेत डाली और 20 मिनट तक शव के बगल बैठकर घूरता रहा। गांव वालों के आने पर भागने लगा। इस दौरान गांव वालों दौड़ा कर पकड़ लिया और पीटकर फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
 
मामला सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली गांव का है। केशव पड़ोस के रहने वाले मनीष के यहां लोहार का काम करता है। दोपहर केशव घर पहुंचा 75 वर्षीय दादी सूरज कली देवी चारपाई पर सो रही थी।
 
उसने धारदार हथियार से गला रेत दिया। इससे वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने केशव विश्वकर्मा उर्फ मोटू को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel