नगर निगम में 1.44 करोड़ का हाउस टैक्स घोटाला, दो आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों पर एफआईआर।

मामले में कर्नलगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 475 रसीदों की धनराशि कोश में जमा ही नहीं कराई

 नगर निगम में 1.44 करोड़ का हाउस टैक्स घोटाला, दो आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों पर एफआईआर।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 
प्रयागराजनगर निगम जोन-तीन और सात में 1.44 करोड़ के गृहकर वसूली में बड़ा घोटाला सामने आया है. दो आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों पर घोटाले का आरोप है. आरोप है कि हाउस टैक्स जमा करने वालों को रसीद तो दे दी गई, लेकिन धनराशि जमा नहीं की. 
 
मामले में कर्नलगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 475 रसीदों की धनराशि कोश में जमा ही नहीं कराई : मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि पुलिस नगर निगम जोन-तीन में कार्यदायी संस्था के माध्यम से आकाश श्रीवास्तव को काम पर रखा गया था.
 
इसी तरह जोन-सात में सत्यम शुक्ला को बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किया गया था. वित्त विभाग को शिकायत मिली की कंप्यूटर ऑपरेटर रसीद काट कर उसकी धनराशि कोष में जमा नहीं कर रहे हैं.।
 
 

ऑडिट में पकड़ी गई गड़बड़ी।

 
 : शिकायत के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 में जोन तीन व सात में कार्यरत दोनों ऑपरेटरों की ओर से काटी गई गृहकर रसीदों का मुख्य नगर लेखा परीक्षक से ऑडिट कराया गया. ऑडिट से पता चला कि आकाश की कंप्यूटर आईडी से 88 गृहकर रसीदें काटी गईं. जिनसे 18,08,661 रुपए मिले, लेकिन इन रुपयों को नगर निगम कोष में जमा नहीं कराया गया.।
 
 
   : जब जोन-सात में कार्यरत सत्यम की कंप्यूटर आईडी से गृहकर की रसीदों की जांच कराई गई तो पता चला कि कुल 387 रसीदें काटी गईं. इन रसीदों का कुल गृहकर धनराशि 1,26,05,368 वसूला गया था. लेकिन इल धनराशि को भी नगर निगम कोष में जमा नहीं कराया गया. जांच में पता चला कि दोनों ने रसीद तो काटी लेकिन गृहकर की राशि जमा नहीं की. डीसीपी, सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि इस मामले की शिकायत पर कर्नलगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel