आरएसएस ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने किया प्रदर्शन
सुपौल (बिहार)।
इस अवसर पर संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने निःयुद्ध, दंड, दंड योग, व्यायाम योग और योगासन का प्रभावशाली सामूहिक प्रदर्शन कर समाज के समक्ष अनुशासन और सशक्त जीवनशैली का परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य शिक्षक कुणाल कुमार की आज्ञा से किया गया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी विजय कुमार ने निभाई। गण शिक्षकों की भूमिका में राजकुमार, कुन्दन कुमार और एकनारायण कुमार ने सहभागिता की।
Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलताकार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग कार्यवाह भोलेश्वर ने कहा कि संघ की दैनिक शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति को अनुशासित, संस्कारित, चरित्रवान और राष्ट्रभक्त बनाया जाता है। यही भावना समाज के हर वर्ग को जोड़ती है और समग्र राष्ट्र को सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्य करते हुए हमारा समाज सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करने योग्य बनेगा।
Read More Hisar Airport: हरियाणा में धुंध के चलते हिसार एयरपोर्ट पर बदला विंटर शेड्यूल, दिल्ली की फ्लाइट रद्दकार्यक्रम में कोशी विभाग संघचालक बुद्धश्वर शर्मा, जिला कार्यवाह लालू प्रसाद लाल, नगर संघचालक अनिल कुमार, जिला बौद्धिक प्रमुख दुर्गानंद झा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।

Comment List