ओबरा नगर पंचायत के वार्ड 5 और 11 में विकास का शंखनाद, नाली व सड़क नवीनीकरण कार्य का हुआ भूमि पूजन

जल निकासी व बुनियादी सुविधाओं को लेकर नगर पंचायत गंभीर

ओबरा नगर पंचायत के वार्ड 5 और 11 में विकास का शंखनाद, नाली व सड़क नवीनीकरण कार्य का  हुआ भूमि पूजन

नगर पंचायत के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र-

ओबरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 और 11 के निवासियों के लिए बुधवार के दिन विकास की नई उम्मीदें लेकर आया। लंबे समय से जलभराव और जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे इन वार्डों में आखिरकार नाली और सड़क के नवीनीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। नगर पंचायत श्रीमती चांदनी देवी और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों - सरवन कुमार, सभासद नीलू कुमार, आनंद जायसवाल, राजू साहनी, नगर पंचायत कर्मचारी संतलाल, मुजफ्फर और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया गया।

भूमि पूजन समारोह में उमड़े जनसैलाब ने इस पहल के प्रति लोगों की गहरी आस्था और आवश्यकता को स्पष्ट रूप से दर्शाया। वर्षों से खस्ताहाल रास्तों और बरसात के मौसम में घरों तक पानी भर जाने की समस्या से त्रस्त नागरिकों के चेहरे पर इस शुभ शुरुआत से संतोष और प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी ने कहा कि वार्ड संख्या 5 और 11 में जलनिकासी की समस्या एक गंभीर चुनौती बनी हुई थी, जिसने यहाँ के सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि नागरिकों की इस बुनियादी जरूरत को समझते हुए और इसे प्राथमिकता देते हुए ही आज नाली और सड़क के नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

उन्होंने आगे अपने विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ओबरा नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में उच्च गुणवत्ता वाली मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि यह नवीनीकरण कार्य निश्चित रूप से नगर पंचायत को विकास के पथ पर अग्रसर करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और सभी जनप्रतिनिधियों के इस सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह विकास कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा होगा, जिससे उन्हें अपनी दैनिक जीवन की कठिनाइयों से स्थायी रूप से निजात मिल सकेगी। यह विकास कार्य ओबरा नगर पंचायत प्रशासन की अपने नागरिकों के कल्याण और नगर के समग्र विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है। स्थानीय लोगों को अब उम्मीद है कि आने वाले समय में नगर के अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार के प्रगतिशील कार्य देखने को मिलेंगे, जिससे पूरे क्षेत्र में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel