कोशी सेंट्रल कोऑपरेटिव सोसायटी हुई फरार ,जमा पैसे के लिए परेशान हैं लोग

पीड़ितों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की

कोशी सेंट्रल कोऑपरेटिव सोसायटी हुई फरार ,जमा पैसे के लिए परेशान हैं लोग

त्रिवेणीगंज, सुपौल, एमके रोशन 
 
जैसा हाल अन्य चिट फंड कम्पनी का हुआ  वैसा ही त्रिवेणीगंज बाजार स्थित पुरानी बैंक चौक के पास बिगत  कई सालों से  संचालित दि कोशी सेंट्रल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेडका हुआ ,जो ग्राहकों ने करोड़ो रुपये की ठगी कर फरार हो गई है।पेट काट कर जमा पैसे जमा करने वाले हजारों लोग परेशान हैं। 
 
सोमवार को वर्षों से अपनी जमा राशि वापस लेने के लिए दर्जनों ग्राहक इस  शाखा पहुंचे, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। नाराज ग्राहकों ने इसकी शिकायत डायल 112 पर की, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच की।थाना क्षेत्र के लालपट्टी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में सोसायटी के प्रबंधक, चेयरमैन और एमडी के झांसे में आकर खाता खुलवाया था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अन्य बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज दर दी जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन एक कलेक्शन एजेंट उनके पास से एक हजार रुपये लेकर शाखा में जमा करता था। अब तक उनके कुल 1 लाख 3 हजार रुपये जमा हैं।
 
इसी तरह परसागढ़ी निवासी रूबी देवी ने बताया कि उन्होंने 1 लाख 88 हजार 700 रुपये जमा किए हैं और लंबे समय से राशि वापस पाने के लिए प्रयासरत हैं। अन्य पीड़ित ग्राहक लालपट्टी के मोहम्मद शमशेर ने 64 हजार 8 सौ, पतरघट्टी मंगल बाजार निवासी बैद्यनाथ साह 58 हजार 6 सौ, निर्मली वार्ड 5 निवासी ध्रुव नारायण महतो के 80 हजार, ओमप्रकाश महतो के 11 हजार, सबीना खातून के 50 हजार, विकास कुमार महतो 57 हजार 250 रुपए समेत अन्य ग्राहकों के वर्षों से जमा लाखों रुपए नहीं लौटाए जा रहे हैं। ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि सोसायटी के एमडी, चेयरमैन, शाखा प्रबंधक, अन्य स्टाफ के साथ मिलकर संगठित रूप से लोगों से लाखों रुपए धोखाधड़ी कर ठगी कर लिया है। मौके पर पहुंचे डायल 112 के एएसआई सुमित कुमार ने बताया कि ग्राहकों की शिकायत पर टीम वहां पहुंची थी। लोगों का आरोप है कि सोसायटी के कर्मचारियों ने झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है और अब पैसा लौटाने से इनकार कर रहे हैं।
 
पीड़ितों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की
 
एएसआई ने ग्राहकों को स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देने की सलाह दी, जिसके बाद सभी पीड़ितों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राहकों ने प्रशासन से अपील की है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सके और भविष्य में किसी अन्य के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न हो। त्रिवेणीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel