गोरखपुर: गोपालपुर मोड़ पर कहर बनकर आया डंपर पिता की मौत, बाल-बाल बचा बेटा
मौत के सूचना परिजन में मचा कोहराम , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्टर/बृजनाथ त्रिपाठी (गोला तहसील)
गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर से बारा नगर जाने वाली सड़क के मोड़ पर सोमवार शाम लगभग पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बालू लदे तेज रफ्तार डंपर ने पल्सर बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसारपार गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक प्रजापति के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक अपने पुत्र के साथ पल्सर बाइक से गोला थाना क्षेत्र के झरकटा गांव स्थित अपने रिश्तेदार सूरज प्रजापति के घर जा रहे थे। जैसे ही वे गोपालपुर से बारा नगर मोड़ पर पहुंचे, तेज आंधी के कारण बाइक असंतुलित हो गई और विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि दीपक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उनके पुत्र की जान बाल-बाल बच गई।
घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और वे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Comment List