कुदाल से बुजुर्ग नाई को काटा ,इलाज के दोरान मौत

शादी का दक्षिणा मांगने गया था नाई

कुदाल से बुजुर्ग नाई को काटा ,इलाज के दोरान मौत

त्रिवेणीगंज, सुपौल
 
बिहार के सुपौलजिले के छातापुर थानाक्षेत्र से एक बड़ी व दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहाँ थाना क्षेत्र केभट्टावारी गांव में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग नाई जगदीश ठाकुर के साथ  गांव के ही दो लोगों ने पर कुदाल से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जानकारी बाद जख्मी के परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार हेतु उसे सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया,
 
ज्यादा खून बहने  के कारण प्राथमिक उपचार बाद  उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई हैं।   इलाज के दौरान सीएचसी पहुंची जख्मी की पत्नी अरुणा देवी अपने पति की नाजुक स्थिति को देख कर दहाड़ मारकर रो रही थी,
 
 
 मृतक  के पुत्र नरेंद्र कुमार ठाकुर  ने थाना को  आवेदन देकर   आरोपियों पर समुचित कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाया है, 
 
  दिए आवेदन में आरोप लगाया गया  है कि प्रमोद साह एवं रंजीत कुमार ने बाल दाढ़ी बनवाने के बहाने उनके पिता को बुलाया था, जहां पुर्व की दुश्मनी के कारण उक्त दोनों के द्वारा उनके पिता के सिर और कमर के नीचे कुदाल से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जान से मारने की नियत से किए गए प्रहार के बाद साक्ष्य झुपाने की नियत से घटना स्थल पर हुए रक्तस्राव को पानी से साफ कर दिया गया,
 
बताया कि वे लोग समय पर नहीं पहुंचते तो आरोपी गण उनके पिता की हत्या कर उनके शव को गायब भी कर सकते थे, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि दो में एक आरोपी के मानसिक रूप से दिव्यांग रहने की जानकारी मिली है, प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।    बुजुर्ग नाई की मौत से उनके परिवार के कोहराम मचा हुआ है।
 
 

 उपचार के दौरान वृद्ध की हुई मौत

 
थानाक्षेत्र के भट्टावारी गांव में शनिवार की सुबह कुदाल के प्रहार से गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग नाई की उपचार के दौरान मौत हो गई।  मृतक 65 वर्षीय जगदीश ठाकुर झखाडगढ पंचायत के वार्ड संख्या आठ का निवासी है। मृतक नाई शनिवार सुवह प्रमोद साह के घर दक्षिणा लेने के लिए पहूंचा था। जहां प्रमोद सहित अन्य लोगों ने सिर और कमर के नीचे कुदाल से प्रहार कर दिया।
 
मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया है। विराटनगर से शव छातापुर पहूंचते ही ग्रामीण व परिजन शव के साथ थाना पहूंच गये और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक अभियुक्त प्रमोद साह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। समाचार प्रेषण तक थाना पर आक्रोशित लोगों की भीड़ जूटी हुई थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रमोद साह की पुत्री की शादी हुई थी। शादी में अपना कर्तव्य करने वाले जगदीश ठाकुर दक्षिणा मांगने गये थे। इसी बात पर आक्रोशित प्रमोद व अन्य लोगों ने नाई पर अचानक कुदाल से ताबड़ तोड़ प्रहार कर दिया।
 
जख्मी ठाकुर को गंभीर अवस्था में तत्काल ही सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। जिसके बाद परिजन उपचार के लिए विराटनगर स्थित न्यूरो हाॅस्पीटल ले गए। जहां उपचार के दौरान जख्मी ने दम तोड़ दिया। बताया कि कुदाल से प्रहार के बाद साक्ष्य झुपाने की नियत से घटना स्थल पर हुए रक्तस्राव को आरोपियों ने पानी से साफ भी कर दिया गया। इधर नाई श्री ठाकुर की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी अरूणा देवी सहित परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि एक आरोपी प्रमोद साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, शव को पोस्टमार्टम में भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel