एसीसी सीमेंट प्लांट गेट पर बकाया मजदूरी को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन
मजदूरों ने किया कार्यदायी संस्था से मजदूरी भुगतान की मांग
एसीसी सीमेंट प्लांट के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था प्रयागराज इंफ्रा. इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के ऊपर मजदूरी ने देने का मजदूरों ने लगाया आरोप
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा में स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट के मुख्य द्वार पर आज सुबह लगभग 70 से 80 मजदूरों ने अपने दो महीने के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर प्रयागराज इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत थे। मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार कंपनी का काम बंद करके भाग गया है, जिसके कारण उनकी दो महीने की मजदूरी अटकी हुई है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूरों, जिनमें उपाध्याय पासवान, जगदीश, मनिष, इश्तियाक अली, मुनीर अहमद, जन्नत अली, शेखावत अली, राकेश, राजेश, बिलाल अहमद, संतोष शर्मा, नारायण, मुस्ताक, देव कुमार, ताहिर अली, मंसूर अली, मोतीलाल, अशर्फी अंसारी, तस्वीर और साबिर अली प्रमुख थे, ने बताया कि उन्होंने इस बकाया मजदूरी के संबंध में एसीसी प्लांट के सुरक्षा इंचार्ज आर.पी. सिंह और ठेकेदार एलबीटी के बिनोद कुमार सिंह से कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
मजदूरों ने बताया कि इससे पहले 22 अप्रैल को भी सभी मजदूरों ने एकजुट होकर बकाया मजदूरी भुगतान की मांग उठाई थी, जिस पर उन्हें बीते सोमवार तक भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था। हालांकि, वह समय सीमा भी बीत गई और उन्हें अभी तक कोई भुगतान नहीं मिला है। मजदूरों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं और वे भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। कंपनी द्वारा लगभग 12 दिनों से काम भी बंद करवा दिया गया है, जिससे उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई है।
उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अभी भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है, जबकि भुगतान का कोई अता-पता नहीं है।समाचार लिखे जाने तक, कंपनी द्वारा मजदूरों को शाम तक का समय दिया गया है, जिसके बाद यह देखना होगा कि मजदूरों को उनका बकाया वेतन मिल पाता है या नहीं। मजदूरों का कहना है कि यदि आज शाम तक उन्हें उनका भुगतान नहीं मिलता है, तो वे अपना विरोध प्रदर्शन और तेज करने के लिए मजबूर होंगे।

Comment List