कुशीनगर : चालक की बेटी दिव्या ने किया कमाल, सेंट थ्रेसस में हुई इंटर टापर

आईएएस बनने तक जारी रहेगा संघर्ष, पूरा करूंगी माता-पिता के अरमान: दिव्या

कुशीनगर : चालक की बेटी दिव्या ने किया कमाल, सेंट थ्रेसस में हुई इंटर टापर

पडरौना, कुशीनगर। आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। रीजल्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। पडरौना नगर में संचालित सेंट थ्रेसस इंटर कालेज में दिव्या कुमारी ने 95.2 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय टाप कर चालक पिता के अरमानों को पंख लगा दिया है।

सेंट थ्रेसस इंटर कालेज में इंटरमीडिएट में दिव्या कुमारी ने 95.2 प्रतिशत, आयुष मिश्रा ने 95 प्रतिशत, कृष्णा दूबे ने 93 प्रतिशत, श्याम गुप्ता ने 92 प्रतिशत, हर्षित राय ने 91.25 प्रतिशत, अंजली कुशवाहा ने 91 प्रतिशत, कुष्णा कुशवाहा ने 91 प्रतिशत, शिवांगी बंसल ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित किया है। खास बात कि पुलिस लाइन में आरक्षी चालक जय प्रकाश व माता पानमती देवी दंपति की इकलौती बेटी दिव्या कुमारी सेंट थ्रेसस इंटर कालेज की टापर बन माता पिता के सपनों को साकार किया है। दिव्या ने बताया कि यह कारवा आईएएस बनने तक जारी रहेगा। इसी क्रम में हाईस्कूल में सेंट थ्रेसस इंटर कालेज के ही सम्राट हर्षव़र्धन सिंह ने 97.6 प्रतिशत, आयुष श्रीवास्तव ने 96.4 प्रतिशत, अंक हासिल किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel