सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
अनपरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अनपरा थाना क्षेत्र का मामला
अजयंत सिंह ( संवाददाता)
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 01 मई 2025, दिन गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी पिपरी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सच्चिदानंद दास अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना अनपरा में मुकदमा अपराध संख्या 70/2025 धारा 196(1)क, 352, 351(2) भारतीय न्याय
संहिता (BNS) बनाम मो0 हाफिज फ़ुलील पुत्र मोहम्मद अमीन, निवासी ईपीआई कॉलोनी गेट नंबर 2, थाना अनपरा, सोनभद्र दर्ज किया गया। आरोपी मो0 हाफिज फ़ुलील को धारा 170/126/135 भारतीय न्याय संहिता (BNSS) के तहत शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में मा. न्यायालय भेजा गया।

Comment List