अकलियत समुदाय ने पहलगाम हमले के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
जो निर्दोषों की हत्या करता है, वह इंसान नहीं हो सकता।
त्रिवेणीगंज,सुपौल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के खिलाफ मंगलवार की देर शाम बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला। इससे पहले थाना रोड स्थित जामा मस्जिद से शाम में नमाज के बाद निकले इस कैंडिल मार्च ने पूरे शहर में एकता और अमन का संदेश दिया। कैंडिल मार्च थाना रोड, दुर्गा मंदिर चौक, एनएच 327ई, पुरानी बैंक चौक, मेला ग्राउंड एवं पंचमुखी चौक होते हुए गांधी पार्क प्रांगण में संपन्न हुआ।
जहां मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। वही कैंडिल मार्च के दौरान लोगो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद’ ,हिन्दुस्तान जिन्दावाद और आतंकवाद हाय-हाय जैसे नारों लगाकर चल रहे थे। हाथों में जलती मोमबत्तियां और तख्तियों पर अलग-अलग नारे लिख युवाओं,बुजुर्गों और बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ एकता का परिचय दिया।
मार्च का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद जहांगीर ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। जो निर्दोषों की हत्या करता है, वह इंसान नहीं हो सकता। देशवासियों को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना होगा।
वहीं मोहम्मद सनाउल्लाह ने कहा कि इस्लाम अमन और भाईचारे का प्रतीक है। जो आतंक फैलाते हैं,वे इस्लाम के सच्चे अनुयायी नहीं हो सकते। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,हम सब उनके साथ हैं। युवा जावेद अख्तर ने कहा कि हम सरकार से दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग करते हैं।
वहीं मोहम्मद हम्माद ने कहा आज देश में जाति-धर्म का जो ज़हर फैलाया जा रहा है, हम सब उसे मिलकर समाप्त करना चाहते हैं। अगर सरकार इजाज़त दे,तो हम मुसलमान सरहद पर तैनात होकर पाकिस्तान से खून के बदले खून का बदला लेने को तैयार हैं। इस मौके पर मोहम्मद जमील, मोहम्मद गैयास, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद समीम, मोहम्मद समसाद, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद इदरीस और मोहम्मद आसीफ समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List