सस्पन गाँव में ग्रामीण पर्यटन और महिला सशक्तिकरण की नई पहल

सस्पन गाँव में ग्रामीण पर्यटन और महिला सशक्तिकरण की नई पहल

स्वतंत्र प्रभात 
 
उत्तर प्रदेश ग्रामीण पर्यटन परियोजना (एग्री-रूरल एवं गंगे ग्राम रूरल टूरिज्म) के अंतर्गत माल ब्लॉक स्थित सस्पन गाँव को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलने से न केवल स्थानीय लोगों को आय के अतिरिक्त साधन प्राप्त होंगे, बल्कि स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं का संरक्षण भी सुनिश्चित होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास में पर्यटन विभाग का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
 
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा आय के अतिरिक्त साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग, लखनऊ मंडल की कार्यदायी संस्था "न्यू पब्लिक स्कूल समिति" द्वारा प्रथम चरण में गाँव की दस महिलाओं का चयन कर उन्हें चिकनकारी कला का बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से सस्पन गाँव में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिनों का सफल संचालन जिला समन्वयक सत्य प्रकाश द्वारा किया गया।
 
वाराही माता मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो समूहों की महिलाओं के साथ अन्य स्थानीय महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मास्टर ट्रेनर सिमरन बिस्वास ने प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि इस कला में दक्षता और पारंगतता निरंतर अभ्यास से ही प्राप्त होती है। हाथों में सफाई आने के बाद इस कला का महत्व और भी बढ़ जाता है। प्रशिक्षण के दौरान सिमरन ने महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, छपाई एवं विभिन्न प्रकार के आधुनिक डिज़ाइनों के बारे में प्रशिक्षण दिया।
 
स्थानीय स्तर पर संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए इस प्रशिक्षण से महिलाएँ अत्यंत प्रसन्न दिखीं। प्रशिक्षण उपरांत, महिलाओं को संस्था एवं ट्रेनर के माध्यम से बाजार से जोड़ने (मार्केट लिंकेज) की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे वे अपने उत्पादों के लिए उचित बाजार प्राप्त कर सकें।
 
जिला समन्वयक सत्य प्रकाश ने बताया कि इस परियोजना से न केवल ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी एवं नए रोजगार सृजित होंगे, बल्कि गाँव की संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण में भी सहायता मिलेगी।
 
ग्राम समन्वयक आयुष सिंह एवं अन्य स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन रविवार को किया गया। इस अवसर पर टीम लीडर अमिताभ पांडेय एवं अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहे।
 
परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण अनुभव को बढ़ावा देने तथा घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के ठहरने की उचित व्यवस्था हेतु 10 होमस्टे का चयन कर उन्हें विकसित किया जा रहा है, जिन्हें पर्यटन विभाग के साथ पंजीकृत कर संचालित किया जाएगा। साथ ही, स्थानीय गाइडों एवं कहानीकारों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ प्राप्त हों और ग्रामीणों की आय में वृद्धि हो सके। इसके अतिरिक्त, संस्था द्वारा संबंधित लाभार्थियों के क्षमता निर्माण एवं कौशल संवर्धन हेतु विभिन्न अभिविन्यास सत्र एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel