अंचल कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र राजद का हल्लाबोल
धरना प्रदर्शन कर खोला मोर्चा सीओ को दी चेतावनी
त्रिवेणीगंज, सुपौल ,एम के रोशन
"हर साख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा,बस एक ही उल्लू काफी हैं बर्बाद गुलिस्तां को की उक्ति पूरी तरह चरितार्थ हो रही है त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय में।यहाँ हर कदम पर घूसखोरी चरम पर है, सभी पद के हिसाब से उगाही की गंगोत्री में डुबकी लगाने में मशगूल हैं।यहां बात करने के लिए भी नजराना की जरूरत पड़ रही हैं। ऐसा नहीं है कि अंचल कार्यालय में चल रहे खुला खेल फरुखाबादी कि जानकारी वरीय अधिकारियों को नही है ,लेकिन एसडीएम ,एडीएम और जिलाधिकारी की रहस्यमय चुप्पी सवालिया निशान और भृष्टाचार के जीरो टॉलरेंस की नीति पर तमाचा अवश्य है। नए अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह के मनमाने पन से आजिज लोगो के सब्र का बांध आखिर टूट ही गया
त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के खिलाफ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित मवेशी अस्पताल के प्रांगण में छात्र राजद ने धरना प्रदर्शन किया ।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र राजद जिला प्रधान महासचिव नीतीश यादव ने किया। प्रदर्शन के दौरान राजद से जुड़े लोगों ने सीओ ,राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि सीओ निरकुंश और बेलगाम हो गई हैं उनकी मनमानी चरम पर है। अंचल में कोई काम यथा दाखिल-खारिज, परिमार्जन में बगैर पैसा के काम नहीं होता है। राजस्व कर्मी अवैध दलाल रखकर वसूली व शोषण करते हैं। अंचल कार्यालय में आमजनता से अधिकारी व कर्मी सही से व्यवहार नहीं करते हैं। साथ ही अंचलाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर त्रिवेणीगंज की जनता को लूटने का काम कर रही है। लेकिन वरीय अधिकारी शिकायत के बाबजूद कुम्भकर्णी निंदा में है व मनमानी पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।
वक्ताओं ने कहा कि सीओ प्रियंका सिंह अपनी मनमर्जी से अंचल चलाती है।वे खुद को नियम कानून से ऊपर समझती है। ऑफिस में नहीं आती है । जिससे दूर - दराज से आनेवाले आमजनों काम कराए बिना वापस लौटने पर मजबूर हो जाते है। साथ ही जमीन संबंधित कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता है। छोटे मोटे काम के लिए बिचौलियों का दरवाजा आमजनों को खटखटाना ही पड़ता है।
दलाल बिचौलियों का बना अड्डा कहा कि अंचल कार्यालय दलालों व बिचौलिया का अड्डा बन गया है । सभी राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन चेन सिस्टम से दो-तीन दलाल व बिचौलिया को रखे हुए हैं। जिसके माध्यम से अवैध राशि वसूली की जाती है। लेकिन कार्यवाई का भय इसलिए नहीं हैं क्योंकि इनलोगों को सीओ का खुला संरक्षण प्राप्त है। राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने कहा कि देश व राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। नीतीश सरकार के कार्यकाल में वर्तमान में राज्य के समक्ष जो परिस्थिति बनी है हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लेकिन त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय तो भ्रष्टाचार मामले में रिकॉर्ड कायम करने में लगी है। वरीय अधिकारियों की चुप्पी से लोग आश्चर्य चकित हैं। उन्होंने कहा कि अब सिर से पानी ऊपर चला गया है।जिसे अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार का यह खेल अगर बंद नही होता है तो मजबुरन सड़को पर उतर उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना के बाद प्रभारी एसडीएम संस्कार रंजन को माँगो संबंधित सात सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने, जदिया पंचायत के वार्ड 21 के अग्निपीड़ितों को मुहावजे देने, जदिया पंचायत के राजस्व कर्मचारी शशि खान पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के कारण विभागीय कार्यवाई करने, कुशहा पंचायत के वार्ड 9 स्थित महादलित टोला में रास्ता मुहैया करने, आमजनों का कार्य ससमय कार्य करने आदि की मांग शामिल है।
धरना प्रदर्शन में राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, पूर्व मुखिया श्याम यादव, छात्र राजद जिलाध्यक्ष राणा यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष बसंत यादव, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार, जगदेव राम निशांत यादव, बोआ यादव, केशव कुमार, पीके पारस, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, रिपुन कुमार, रौशन कुमार समेत बड़ी संख्या में राजद से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं आमलोगों शामिल थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List