अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन वैदिक हवन के साथ

हवन यज्ञ का संचालन योग प्रशिक्षिका रितंभरा भारती ने किया

अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन वैदिक हवन के साथ

त्रिवेणीगंज (सुपौल- बिहार)

अनूपलाल यादव महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को वैदिक हवन पद्धति से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने की। हवन यज्ञ का संचालन योग प्रशिक्षिका रितंभरा भारती ने किया।


शिविर के समापन अवसर पर विद्वानों ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण अभ्यास है, जिसकी नींव भारत के महर्षि पतंजलि ने लगभग 500 ईसा पूर्व रखी थी। आज संपूर्ण विश्व योग के प्रभाव को स्वीकार कर रहा है, क्योंकि योग और प्राणायाम के माध्यम से विभिन्न रोगों से बचाव संभव है। विद्वानों ने कहा कि योग अभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि मानसिक क्षमता भी बढ़ती है, जो परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में सहायक होता है।

SUP7
प्रशिक्षण शिविर के दौरान 25 अप्रैल को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की प्रांतीय महिला प्रभारी वीणा कुमारी ने शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योग के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित, ऊर्जावान और सकारात्मक बनाने की कला है।

Haryana: हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान  Read More Haryana: हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

उन्होंने योग प्रशिक्षिका रितंभरा भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शिविर की सफलता हेतु विशेष बधाई दी।
समापन समारोह में प्रो. अशोक कुमार, प्रो. महेश सर्राफ, रंजन कुमार, अजीत कुमार, अमित कुमार, ईशा कुमारी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर योग प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन किया गया।

Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा  Read More Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel