सुपौल में बाढ़ जोखिम समन परियोजना का शुभारंभ, जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की अध्यक्षता
बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए
सुपौल।
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और UNDP इंडिया के बीच हुए समझौते के अंतर्गत सुपौल जिले में बाढ़ जोखिम समन परियोजना की शुभारंभ बैठक लहटन चौधरी सभागार, समाहरणालय, सुपौल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की।
यह परियोजना आपदा जोखिम प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 और 2024 में आई बाढ़ की घटनाओं को भी अध्ययन में शामिल किया जाए। साथ ही कोसी नदी और उसकी सहायक नदियों द्वारा जल एकत्रीकरण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का भी गहन अध्ययन किए जाने की आवश्यकता जताई।

जिलाधिकारी ने कोसी नदी के पूर्वी और पश्चिमी तटबंध के बीच स्थित 25 पंचायतों को विशेष रूप से अध्ययन में सम्मिलित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उनके सहयोग से अध्ययन कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राशिद कलीम अंसारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानन्द यादव, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन आर्या राज, UNDP बिहार परियोजना पदाधिकारी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पदाधिकारीगण, जल संसाधन विभाग सुपौल के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल एवं जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी एवं Alluvium के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सभी प्रतिभागियों ने बाढ़ जोखिम को कम करने तथा आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा की।

Comment List