नुकड़ नाटक के माध्यम से दिया संदेश, लड़का हो या लड़की शिक्षा का अधिकार सबका

लखनऊ से आये कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यालय भेजने के लिए जागरूक किया।

नुकड़ नाटक के माध्यम से दिया संदेश, लड़का हो या लड़की शिक्षा का अधिकार सबका

विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल चलो अभियान

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

बीजपुर / सोनभद्र-

 भारत नुक्कड़ कला संगम लखनऊ के कलाकारों द्वारा शनिवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में नुक्कड़ नाटक कहानी गीत आदि के माध्यम से बच्चों का नामांकन कराने और विद्यालय आने के लिये जागरूक किया गया।

बता दें कि बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने स्कूल भेजने एवं निपुण बनाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भारत नुक्कड़ कला संगम लखनऊ से आये कलाकारों ने शनिवार को नुक्कड़ नाटक कहानी के माध्यम से अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन कराकर नित्य विद्यालय भेजने के प्रति जागरूक किया गया।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

नाटक मंडली टीम ने आर्यन के नेतृत्व में कलाकार कृष्णा सिंह शिवबालक अमित कैलाश अनामिका ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत कर 'चाहे जो हो मजबूरी, शिक्षा है बहुत जरूरी..' 'मेरे गऊवाँ में है स्कूल चलो रे सभी जल्दी चलो स्कूल..'आदि कार्यक्रम से अभिभावकों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

टीम ने उपस्थित अविभावकों से बच्चों को स्कूलों में नामांकन कराकर प्रतिदिन स्कूल भेजे जाने की अपील किया। इस दौरान विनोद पांडेय प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय बीजपुर समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं अविभावक व बच्चे मौजूद रहे।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel