आग ने मचाया तांडव, पाँच परिवार के सभी समान हुए ख़ाक
आग लगी में इन पांच परिवारों के लोग खुले आसमान में रात बिताने को मजबूर
त्रिवेणीगंज, सुपौल -शुक्रवार को आग ने प्रखंडक्षेत्र के महेशुआ पंचायत के वार्ड 10 में जमकर तांडव मचाया । शुक्रवार की दोपहर अचानक आगलगी की घटना में पांच आवासीय घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना दिन के करीब एक बजे की बताई जा रही है।
हालांकि, ग्रामीणों एवं अग्निशमन टीम के अथक प्रयास से आसपास के अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया।अचानक लगे आगलगी की घटना में एक लाख रुपये नगदी समेत अनाज,फर्नीचर, फर्नीचर बनाने वाले औजार, अनाज, कपड़ा, जेवर, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि समान जलकर राख हो गई।
वहीं आगलगी के सही के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आगलगी से पीड़ित व्यक्तियों में महेशुआ वार्ड 10 निवासी पारो देवी, संजू देवी, ललिता देवी, बादामी देवी, समता देवी शामिल है। घटना के संबंध में पीड़ितों ने अंचलाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया है। वही राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुँचकर क्षति का आकलन किया।
पीड़ित पारो देवी और अन्य ने बताया कि दोपहर में अचानक घर में आग लग गई। जबतक वे लोग कुछ समझ पाते आग की तेज लपटों ने देखते देखते पांच लोगो के घर को अपने आगोश में ले लिया। जिससे घर मे रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे बुझाने में लोगों और दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

होंगे प्रशासनिक स्तर से आपदा के तहत अब तक कोई सहायता तत्काल नहीं दी गई है ।सीओ प्रियंका सिंह ने बताया की राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा है जांच रिपोर्ट मिलते हैं आपदा नियमों के तहत निर्धारित सहायता आग लगी से पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Nov 2025 12:05:32
Maruti Suzuki Discount: फेस्टिवल सीजन के बाद भी अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List