बिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में मिला जुगैल निवासी का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में जुगैल निवासी की मौत, रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ओबरा थाना क्षेत्र की घटना
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
स्थानीय बिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान राजकुमार खरवार उर्फ घंमड़ी पुत्र हरि खरवार निवासी जुगैल के रूप में हुई। जो कि आसपास के इलाके में रह कर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजकुमार पिछले कई दिनों से बिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में ही रह रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने उसे बुधवार की रात भी प्रतीक्षालय में सोते हुए देखा था। गुरुवार को वह पूरे दिन वहीं लेटा रहा गुरुवार जब रात करीब 8 बजे कुछ स्थानीय लोग स्टेशन पर पहुंचे तो उन्होंने राजकुमार को मृत पाया।
इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों का गुस्सा रेलवे प्रशासन पर फूट पड़ा है। आसपास के लोगों ने रेलवे प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानियों का कहना है कि स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल केवल दिखावे के लिए मौजूद है। लोगों का यह भी आरोप है कि यदि रेलवे कर्मचारियों ने प्रतीक्षालय में सो रहे राजकुमार की निगरानी की होती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
सुबह से लेकर शाम तक वह वहीं सोया रहा लेकिन किसी भी रेलवे अधिकारी या कर्मचारी ने उसकी सुध नहीं ली। घटना की सूचना मिलते ही बिल्ली स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर विविध कार्यवाही में जुट गई ।

Comment List