बिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में मिला जुगैल निवासी का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में जुगैल निवासी की मौत, रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में मिला जुगैल निवासी का शव

ओबरा थाना क्षेत्र की घटना

अजीत सिंह ( ब्यूरो  रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र-

स्थानीय बिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान राजकुमार खरवार उर्फ घंमड़ी पुत्र हरि खरवार निवासी जुगैल के रूप में हुई। जो कि आसपास के इलाके में रह कर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजकुमार पिछले कई दिनों से बिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में ही रह रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने उसे बुधवार की रात भी प्रतीक्षालय में सोते हुए देखा था। गुरुवार को वह पूरे दिन वहीं लेटा रहा गुरुवार जब रात करीब 8 बजे कुछ स्थानीय लोग स्टेशन पर पहुंचे तो उन्होंने राजकुमार को मृत पाया।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों का गुस्सा रेलवे प्रशासन पर फूट पड़ा है। आसपास के लोगों ने रेलवे प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानियों का कहना है कि स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल केवल दिखावे के लिए मौजूद है। लोगों का यह भी आरोप है कि यदि रेलवे कर्मचारियों ने प्रतीक्षालय में सो रहे राजकुमार की निगरानी की होती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

सुबह से लेकर शाम तक वह वहीं सोया रहा लेकिन किसी भी रेलवे अधिकारी या कर्मचारी ने उसकी सुध नहीं ली। घटना की सूचना मिलते ही बिल्ली स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर विविध कार्यवाही में जुट गई ।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel