हरियाणा ने यूपी को हराकर जीती चैंपियनशिप, नगद पुरस्कार पाते ही खुशी से झूम उठे खिलाड़ी
मेडल और प्रमाणपत्र भी दिया गया
अम्बेडकर नगर।
लेकिन यहां की प्रायोजित कुछ खास रही इसमें हरियाणा के विजेता टीम के 18 सदस्यों को 1 लाख 80 हजार रुपया यानी प्रतीक सदस्य को 10 हजार रुपए का चेक,तथा उपविजेता यूपी को टीम के 18 सदस्यों को 1 लाख 26 हजार यानी प्रत्येक सदस्य की 7 हजार रुपए का चेक और तृतीय स्थान पर आने वाले महाराष्ट्र के 18 सदस्यों को 90हजार रुपया यानी प्रत्येक सदस्य को 5 हजार रुपए तथा चतुर्थ स्थान पर आने वाले गुजरात के 18 सदस्यों को भी 90 हजार रुपया यानी प्रत्येक सदस्य को 5 हजार रुपए का चेक प्रदान किया जिसकी कुल धनराशि 5 लाख 80 हजार रूपये थी l
साथ ही विजेता टीम को गोल्ड मेडल उप विजेता टीम को सिल्वर और तृतीय और चतुर्थ को ब्रॉन्ज मेडल के साथ सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गई पुरस्कार पाकर खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।
राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में हुए कड़े मुकाबले में हरियाणा ने एक गोल से यूपी को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया हरियाणा में 25 गोल दागा जबकि तमाम कोशिश के बावजूद यूपी 24 गोल तक ही पहुंच सकी दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया

Comment List