नवागत जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता करके हरएक पत्रकार का जाना परिचय

नवागत जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता करके हरएक पत्रकार का जाना परिचय

अंबेडकर नगर।

नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने पत्रकार बंधुओ से एक एक करके परिचय प्राप्त करते हुए जनपद की समस्याओं से अवगत हुए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार शासन की प्रथम प्राथमिकता वाली योजनाओं को आम जनमानस तक शत प्रतिशत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक कल्याण /जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ संपादित किया जाएगा। शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास रहेगा।

जनता की समस्याओं का त्वरित समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण विकास परियोजनाओं का समयपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाना, विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजस्व वादों का समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता पर है। 2047 तक एक विकसित भारत बनाना है। उसमें जनपद अंबेडकर नगर का भी योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद की इकोनॉमी को ग्रो कराना है।

Kal Ka Rashifal: कल 15 नवंबर को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भविष्यफल  Read More Kal Ka Rashifal: कल 15 नवंबर को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अपना भविष्यफल

जनपद को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए जनपद की इकोनॉमी को ग्रो करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों की स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग भी बढ़े और प्रति व्यक्ति आय भी लोगों की बढ़े इस पर प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड विकास की ओवरऑल रैंकिंग में जनपद द्वितीय स्थान पर है उसे प्रथम स्थान पर लाने की दिशा पर कार्य किया जाएगा।

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel